मीणा/शोभा/गीता-6214
Wednesday, December 19, 2012
डाकघरों में कोर बैंकिंग
एटीएम बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्यमंत्री डॉ. श्रीमती किल्ली क्रुपारानी ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि डाक विभाग सभी विभागीय डाकघरों में चरणबद्ध तरीके से कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सी.बी.एस) का कार्यान्वयन कर रहा है। सीबीएस के कार्यान्वयन के उपरांत डाकघरों में एटीएम (स्वचालित गणक यंत्र) बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, फोन बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधायें प्रदान की जा सकेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि सभी विभागीय डाकघरों में कोर बैंकिंग सोल्यूशन (सीबीएस) के कार्यान्वयन हेतु अंनतिम समय सीमा अप्रैल, 2014 निर्धारित की गई है। श्रीमती किल्ली क्रुपारानी सात सर्किलों (असम, कर्नाटक, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश तथा दिल्ली) के 122 डाकघरों को शुरू में पायलट चरण में कवर किया जाना है। (PIB) 19-दिसंबर-2012 15:57 IST
मीणा/शोभा/गीता-6214
मीणा/शोभा/गीता-6214
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment