सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय//अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस प्रविष्टि तिथि: 05 October 2025 at 5:53 PM by PIB Delhi
वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अनुभव भी सांझा किए जाएंगे
नई दिल्ली: 05 अक्टूबर 2025: (पीआईबी//जन स्क्रीन)::
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री राकेश सिंह, मध्य प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग कल्याण विभाग मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, लोकसभा सांसद श्री आशीष दुबे, राज्यसभा सांसद सुश्री सुमित्रा बाल्मीक और विधायक श्री अभिलाष पांडे सहित कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
प्रमुख कार्यक्रम:
स्वामी विवेकानंद मॉडल हाई स्कूल, कटंगा, जबलपुर के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, जिनमें बुजुर्गों के प्रति सम्मान और भारत की सांस्कृतिक विरासत प्रदर्शित की जाएगी।
अश्मिता ग्रुप (एनएसडी) द्वारा नुक्कड़ नाटक, वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान और अधिकारों के बारे में जागरूकता फैलाएगा।
वरिष्ठ नागरिकों के योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने हेतु सम्मान समारोह।
वरिष्ठ नागरिकों द्वारा अनुभव साझा करना।
1 अक्टूबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाने के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरण।
संकल्-माननीय केन्द्रीय मंत्री द्वारा दिलाई गई शपथ, जिसमें वृद्धों की देखभाल के प्रति सामूहिक ज़िम्मेदारी की पुष्टि की गई।
वॉकाथन-हमारे वरिष्ठ नागरिकों के लिए अंतर-पीढ़ीगत जुड़ाव, देखभाल और सम्मान का संदेश फैलाने के लिएद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार की साझेदारी से आयोजित इन कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में किए जा रहे प्रतिबद्ध प्रयासों को प्रदर्शित किया जाएगा।
*****//पीके/केसी/केपी/ डीके//(रिलीज़ आईडी: 2175115)

No comments:
Post a Comment